Segregate data into multiple Excel Sheet

नमस्‍कार दोस्‍तों 


आज हम बतायगें कि किस प्रकार एक किल्‍क में एक्‍सल की मास्‍टर शीट जिसमें बहुत सारा डेटा है जिसमें से अगर आपको डेेेटा अलग अलग एक्‍सल शीट में सेव करना चाहते है  

हम जानते है की जब हम शीट को मैन्युअल रूप से भी सिंगल फाइल में अलग कर सकते हैं लेकिन इसमें बहुत समय लगता है। अगर किसी के पास एक फाइल में बहुुत सारा डेटा है  और सभी डेटा से अलग अलग एक्‍सल शीट   मैन्युअल रूप से करना चाहते हैं तो इसे कन्वर्ट करने में लगभग 2 दिन लगेंगे। तो हमारा मकसद यह है कि इस काम को 1 या 2 मिनट में कैसे कर लें।

Command Used

यहाँ इस समस्या को हल करने के लिए हमने एक VBA कोड का उपयोग किया है जो की एक्‍सल फाईल निचें दि गई है उसको डाउनलोड करें एवं ऑपन करें एवं निचे दिये गये दिशा निर्देशों की पालना करें 

  1. इसके बाद आपकी एक्‍सल फाईल का डेटा उक्‍त एक्‍सल फाईल जिसकों आपने डाउनलोड किया है में पेस्‍ट करें 
  2. इसके उपरान्‍त Click to Split Data by Sunrise IT Education पर किल्‍क करें 
  3. किल्‍क करने के उपरान्‍त ऑटोमेटिकली एक नई एक्‍सल शीट बन जायेगी जिसमें आपके सारे डेटा अलग अलग शीट में सेव हो जायेगा ा

Post a Comment

Previous Post Next Post
close