111 - Google Form Protected by ID and Password and Duplicate Data Not Accepted


नमस्‍कार दोस्‍तों,

 
आज आपकों इस ब्‍लॉग में बतायेगें की किस प्रकार गुगल फॉर्म को यूजर आई0डी0 एवं पासवर्ड के द्वारा Protect कर सकते है यानि जब आप सही यूजर आई0डी0 एवं पासवर्ड इन्‍द्राज करते है तब गुगल फॉर्म का अगला पेज ऑपन होता है एवं यदि यूजर आई0डी0 एवं पासवर्ड गलत इन्‍द्राज करते है तब आप अगले पेज को ऑपन नहीं कर सकते है ा 

एवं गुगल फॉर्म में डुप्‍लीकेट डेटा एन्‍टर किया जाता है तब गुगल फॉर्म उक्‍त डेटा को एक्‍सेप्‍ट नहीं करता है यानि जो डेटा आपके द्वारा एन्‍टर किया जा रहा है उक्‍त डेटा को एक बार ही एक्‍सेप्‍ट करेगा उसके बाद उस डेटा को गुगल फॉर्म एक्‍सेप्‍ट नहीं करेंगा ा क्‍योंकि उक्‍त डेटा पहले से ही डेटाबेस में है जिस कारण Data Already Exist in Database की Error  आ जाती है ा एवं डुप्‍लीकेट डेटा को आप दुबारा गुगल फॉर्म की मदद से एन्‍टर नहीं कर सकते है ा

 
उक्‍त प्रकार की एप्‍लीकेशन किस प्रकार बनाई जाती है के बारे में इस ब्‍लॉग में आपकों बतायेगें ा
 

Google Form Protected by ID and Password and Duplicate Data Not Accepted (Service No 111)
 
For Practical 
Enter USER ID :-  OK And Password :- 123
Enter USER ID :-  ADMIN And Password :- 123


 
 



अत: आप ब्‍लॉग पूरा पढें एवं दिये गये दिशा निर्देशाें की पालना करें

  1. उपर दिय गयें लिंक पर किल्क  करे 

  2. उसके बाद एक नया पेज ऑपन होगा  उसको ध्‍यानपूर्वक पडे एवं 111 नम्‍बर की सर्विस का चयन कर गुगल फॉर्म काे सबमिट कर दें ा  

  3. इसके बाद आपको एक ई मेल प्राप्‍त होगा उक्‍त ई मेल में आपको यूजर आई0डी0 एवं पासवर्ड प्राप्‍त होगें

  4. उक्‍त यूजर आई0डी0 एवं पासवर्ड को Service Login Portal पर डालकर ऑपन करें एवं वहां से गुगल फॉर्म को कॉपी करेंा 

  5. इसके बाद  >>  Script Editor>>पर क्लिक करे


    -: Code.gs File :- 

    5. लाईन नम्‍बर 1 में गुगल शीट का लिंक पेस्‍ट करें 

    6. लाईन नम्‍बर 2 में गुगल फाॅर्म की आई0डी0 का लिंक पेस्‍ट करें  

    7. लाईन नम्बर 9 से 30  में आवश्यकतानुसार चैंज करें 

     8. Click to >> trigger >> 



    9. इसके बाद >> Click to Run >>

इसके बाद लिंक को कॉपी कर आप यूज में ले सकते है ा



For More Detail  See Video :-









Post a Comment

Previous Post Next Post
close